India vs srilanka 1st ODI match Highlights

 भारत बनाम श्रीलंका पहला ODI मैच 2 अगस्त 2024

India vs srilanka 1st ODI match highlights


भारत बनाम श्रीलंका पहला एकदिवसीय मैच दोपहर शुक्रवार 2:30 मिनट पर प्रेमदास स्टेडियम में खेला गया।


जिसमें श्रीलंका के कप्तान चरित्र श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

1st innings :-

श्रीलंका की ओर से ओपनिंग करने आए पथुम निशंका और अविष्का फर्नांडो ने धीमी शुरुआत की। भारत के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आउटसाइड आफ में अविष्का फर्नांडो को अर्शदीप के हाथों कैच आउट करवा दिया । जिसमें उन्होंने सात गेंदों में केवल एक ही रन बना पाया , अब श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडीज वेटिंग करने के लाने आए उन्होंने केवल 14 रन ही बना पाए और उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया परंतु शिवम दुबे ने उन्हें आउट कर दिया। समर विक्रमा ने 18 गेंद में केवल 8 रन ही बना पाए और अक्षर पटेल ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया। अब श्रीलंका के कप्तान चरित्र श्रीलंका अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने आए और 21 गेंदों मात्र 14 रन ही बना पाए और रोहित शर्मा को स्लिप में अपना कैच दे बैठे जिससे श्रीलंका की रंग गती धीमी पड़ गई । इसके अलावा जनिथ लियंगे ने 26 गेंद पर 20 रन बनाए, दुनिथ वेलालगे ने 65 गेंदो पर 67 रन बनाकर श्रीलंका को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया, जबकि बिंदु हसरंगा ने 24 रन और धनंजय ने 17 रनो की मदद से श्रीलंका ने 230 रनों का टारगेट भारत के सामने रखा ।

2nd innings:-

भारत की ओर से ओपन करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तावड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 75 रनों की साझेदारी कर ली जिसमें रोहित शर्मा सात चौके और तीन छक्को की मदद से न 47 गेंदों मे 58 रनो की अनोखी शानदार पारी खेल कर भारत को जीत की ओर अक्सर कर दिया। लेकिन शुभमन गिल अपना विकेट नहीं बचा पाए और उन्होंने 35 गेंदों में केवल 16 रन बनाकर दुनीथ वेलालगे के शिकार बने, अब क्रीज पर विराट कोहली का आगमन हुआ जिन्होंने 32 गेंदो में केवल 24 रनो की पारी खेल कर टीम का स्कोर बढ़ाया, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाज हसरंगा ने 23वें ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने परी को आगे बढ़ते हुए 23 रन और 31 रनों की परियां खेली। अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 33 रन और 25 रन की पारी खेल कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया लेकिन आज का दिन श्रीलंका के गेंदबाजो का था श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने आखिरी ओवर में टीम इंडिया के तीन विकेट लेकर मैच को टाई कर दिया । इस मैच को देखने आए दर्शकों को काफी आनंद देखने को मिला । जिसमें दोनों तरफ से बहुत अच्छी गेंदबाजी की गई । यह मैच बहुत रोमांचक और यादगार मैच बन गया । 



Previous Post Next Post