India vs srilanka 2nd ODI match 2024

 

भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला आज दोपहर 2:30 पर खेला जाएगा



India vs srilanka 2nd ODI match 2024


भारत बनाम श्रीलंका मैच आज दोपहर 2:30 बजे से खेले जाने वाला है । यह मैच प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा जिसमें भारत की ओर से रोहित शर्मा और श्रीलंका की ओर से चरित्र असलंका कप्तानी करते हुए नजर आएंगे । पहले एकदिवसीय मैच में मुकाबला बराबरी का होने के कारण बहुत ही रोमांचित दर्शकों को मिला। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि सबकी नज़रें विराट कोहली और रोहित शर्मा की बैटिंग पर होगी क्योंकि दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी पहले मैच में काफी अच्छी नहीं रही जबकि बोलिंग दोनों टीम की बहुत ही बढ़िया थी।

04.09.2024

खास जानकारी

दोस्तों आपको बता दें कि पहले मैच में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 230 रनों का लक्ष्य दिया था इसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम 230 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और मैच टाई हो गया जिससे दोनों टीम श्रृंखला में बराबर पोजीशन पर है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

1. रोहित शर्मा (कप्तान )

2.सुमन गिल 

3.विराट कोहली 

4.श्रेयस अय्यर

5.केएल राहुल 

6 .अक्षर पटेल 

7.शिवम दुबे 

8.अर्शदीप सिंह 

9.मोहम्मद सिराज 

10.कुलदीप यादव 

11.वाशिंगटन सुंदर

श्री लंका प्लेइंग 11

1. पाथुम निशंका

2 अविष्का फर्नांडो

3. कुशल मेंडिज 

4. चरित अस्लांका

5. समर विक्रमा 

6. जनिथ लियांगे 

7. दुनिथ वेलालगे 

8. हसरंगा 

9. मोहम्मद सिराज

10. आशिथा फर्नांडो

11. धनंजय


Previous Post Next Post